यूपी पंचायत चुनावः भाजपा ने बलात्कार के दोषी कुलदीप सेंगर की पत्नी को टिकट दिया
The Wire
भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर को एक नाबालिग लड़की के बलात्कार और उनके पिता की हत्या के मामले में दोषी ठहराया जा चुका है. अब भाजपा द्वारा उन्नाव से निवर्तमान ज़िला पंचायत अध्यक्ष और सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर को ज़िला पंचायत सदस्य के लिए फतेहपुर चौरासी तृतीय सीट से टिकट दिया गया है.
लखनऊः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पंचायत चुनाव के लिए गुरुवार को पांच और जिलों में उम्मीदवारों की सूची का ऐलान किया. इस सूची में बलात्कार के दोषी भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर का नाम भी शामिल है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्नाव से निवर्तमान जिला पंचायत की अध्यक्ष संगीता को जिला पंचायत सदस्य के लिए फतेहपुर चौरासी तृतीय सीट से टिकट दिया गया है. उन्नाव में अलग-अलग जिला पंचायत वॉर्ड के लिए 51 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए. संगीता सेंगर 2016 में उन्नाव जिले से जिला पंचायत अध्यक्ष बनी थीं. उस समय पंचायत चुनाव राजनीतिक पार्टी के चिह्न पर नहीं लड़े जाते थे लेकिन इस बार भाजपा सहित राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों के नाम आधिकारिक तौर पर ऐलान करने का फैसला किया ताकि जमीनी स्तर पर समर्थन में किसी तरह का भ्रम या संदेह नहीं हो.More Related News