
यूपी: नोएडा में दूसरे दिन कोविड से किसी की मौत नहीं, गाजियाबाद में एक ने तोड़ा दम
ABP News
कोरोना संक्रमण से बुधवार को नोएडा में किसी मरीज की मौत नहीं हुई. नोएडा में कोरोना के एक्टिव केस 843 हो गए हैं.
नोएडा/गाजियाबाद. कोरोना वायरस की वजह से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक और मरीज ने दम तोड़ दिया है. हालांकि नोएडा जिले में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के कारण किसी की जान नहीं गई. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के 24 घंटे की अवधि के आंकड़ों के मुताबिक, गाजियाबाद में कोविड के कारण अबतक 446 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि गौतमबुद्धनगर में 450 लोग दम तोड़ चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार, नोएडा में कोरोना वायरस के 79 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद कुल मामले 62,424 हो गए हैं जबकि 843 मरीजों का इलाज चल रहा है.More Related News