यूपी: नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को आज और कल दिलाई जाएगी शपथ, वर्चुअल होगा पूरा कार्यक्रम
ABP News
यूपी में हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव के बाद ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों को आज और कल दो दिन शपथ दिलाई जाएगी. दो दिन चलने वाला ये कार्यक्रम वर्चुअल होगा.
प्रयागराज. यूपी के नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों को आज और कल यानी बुधवार को शपथ दिलाई जाएगी. कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरा कार्यक्रम वर्चुअल रखा गया है. दो दिन तक चलने वाला कार्यक्रम पूरी तरह वर्चुअल होगा. सरकार की ओर से शपथ ग्रहण समारोह में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गाय है. इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को निर्देश भी दिया गया है. जिलाधिकारियों से कहा गया है कि कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए शपथ दिलाने की समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण कर लें. इसके साथ ही जिलाधिकारियों को 24 मई 2021 को ग्राम पंचायतों के गठन की अधिसूचना जारी करने के लिए निर्देश दिया है. बता दें कि 58,176 प्रधानों सहित 7,31,813 ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ लेनी है. कोविड-19 के चलते इतनी बड़ी संख्या में ब्लॉक पर शपथ समारोह कराना संभव नहीं होगा. इसलिए वर्चुअल माध्यम से शपथ दिलाये जाने का निर्णय लिया गया है.More Related News