यूपी: नवनिर्वाचित प्रधानों और पंचायत सदस्यों के लिए 25-26 मई को होगा वर्चुअल शपथ ग्रहण समारोह
ABP News
प्रत्येक पंचायत के लिए कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करते हुए संबंधित ग्राम सभा के स्कूल, सामुदायिक केंद्र या सामान्य सेवा केंद्र में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पहली बार नवनिर्वाचित प्रधानों और पंचायत सदस्यों के लिए शपथ ग्रहण समारोह 25 और 26 मई को उनकी संबंधित ग्राम सभाओं में वर्चुअली आयोजित किया जाएगा. यह चल रहे कोविड-19 महामारी को देखते हुए किया जा रहा है. 27 मई को सभी पंचायतों के लिए पंचायतों की पहली बैठक एक साथ बुलाई जाएगी. बैठकों का एजेंडा कोविड प्रबंधन होगा. अतिरिक्त मुख्य सचिव (पंचायती राज) मनोज कुमार सिंह द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, सभी जिलाधिकारियों (डीएम) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा के लिए जहां भी आवश्यक हो, लैपटॉप के प्रावधान सहित समारोह के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए कहा गया है. आदेश में कहा गया है, "ग्राम पंचायतों के गठन की अधिसूचना 24 मई को जारी की जानी चाहिए. शपथ ग्रहण समारोह 25 और 26 मई को होगा, इसके बाद 27 मई को पंचायतों की पहली बैठक होगी."More Related News