यूपी: दो साल पहले लापता हुए बीएचयू छात्र को परिवार खोजता रहा, पुलिस ने कर दिया अंतिम संस्कार
The Wire
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र शिव कुमार त्रिवेदी 12 फरवरी 2020 से लापता थे. उसी रात उन्हें आखिरी बार एक पुलिस थाने में देखा गया था. तीन दिन बाद उक्त थाने से पांच किलोमीटर दूर एक अन्य थाना क्षेत्र की झील में एक लावारिस शव मिला, जिसका पुलिस ने अंतिम संस्कार कर दिया. पिता ने जब छात्र के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने महीनों तक कोई कार्रवाई नहीं की. हाईकोर्ट के आदेश पर यूपी पुलिस की अपराध शाखा ने जांच की, तब पिता को बेटे की मौत की जानकारी मिली.
वाराणसी: मध्य प्रदेश के रहने वाले 24 वर्षीय शिव कुमार त्रिवेदी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के छात्र थे, जो 12 फरवरी 2020 से लापता थे. आखिरी बार उन्हें इसी दिन लंका पुलिस थाने में देखा गया था.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, अब दो साल बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की अपराध शाखा केंद्रीय जांच विभाग (सीबी-सीआईडी) की जांच में सामने आया है कि उस समय स्थानीय पुलिस द्वारा एक शव का अंतिम संस्कार किया गया था, वह शव शिव कुमार का ही था.
शिव कुमार, बीएचयू में बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र थे. शव की पहचान डीएनए टेस्ट के बाद हुई.
शव उसी साल 15 फरवरी को वाराणसी के रामनगर पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में एक झील में मिला था, जबकि अगले दिन ही पीड़ित के पिता प्रदीप कुमार त्रिवेदी ने उनके (शिव कुमार) लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, मौत का कारण डूबना बताया गया है.