
यूपी: दो फुट के शख्स की पुलिस से गुहार, 'परिवार के सदस्य शादी नहीं करा पा रहे, दुल्हन तलाश दीजिए'
NDTV India
अजीम के भाई मोहम्मद नईम ने कहा, वह शारीरिक रूप से कमजोर हैं और उनके दोनों हाथों में समस्या है. हम चाहते हैं कि उनकी (अजीम की) शादी किसी ऐसे से हो जो उनका ध्यान रखे. उन्होंने कहा कि हमें मुरादाबाद के प्रस्ताव सहित कई प्रस्ताव मिले हैं और हम दुल्हान को देखने के लिए वहां की यात्रा की योजना बना रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के शामली जिले (Shamli district) की पुलिस के सामने एक 'अजीबोगरीब' आग्रह (Unusual request) किया गया है. दो फुट (two-foot-tall man) के अजीम ने पुलिस से अपने लिए दुल्हन तलाशने (Find a bride) का अनुरोध किया है. 26 वर्ष के अजीम ने मंगलवार को शामली के महिला पुलिस स्टेशन में गुहार लगाते हुए कहा कि परिवार के सदस्य उसकी शादी नहीं करा पा रहे हैं. उन्होंने पुलिस से अपने लिए उपयुक्त दुल्हन तलाशने का अनुरोध किया है. हालांकि अजीम को इस मामले में सफलता नहीं मिली है. पुलिस स्टेशन की SHO नीरज चौधरी ने कहा है कि लोगों की शादी तय करने में पुलिस का कोई रोल नहीं है. नीरज ने कहा, 'हम उस स्थिति में मदद कर सकते हैं जब जोड़ों के बीच विवाद हो लेकिन किसी शख्स के लिए दुल्हन तलाशना हमारा काम नहीं है.'More Related News