यूपी: दोहरे हत्याकांड मामले में उत्तराखंड की मंत्री के पति के ख़िलाफ़ ग़ैर ज़मानती वारंट जारी
The Wire
मामला बरेली का है और 1990 में संपत्ति विवाद में हुई एक दंपति की मौत से जुड़ा है. मृतकों की बेटी का आरोप था कि घटना के दिन चार-पांच लोग चाकुओं-डंडों के साथ उनके घर में घुसे और उनके माता-पिता की हत्या कर दी. जांच में उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू सहित 11 लोगों के ख़िलाफ़ आरोप तय किए गए थे.
बरेलीः उत्तर प्रदेश की एक स्थानीय अदालत ने 31 साल पुराने दोहरे हत्याकांड मामले में उत्तराखंड की महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या के पति के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अब्दुल कय्यूम ने गुरुवार को गिरधारी लाल साहू उर्फ पप्पू गिरधारी के खिलाफ आदेश पारित किया. बरेली के एसएसपी रोहित कुमार साजवान के मुताबिक, उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई है. साहू के वकील अनिल भटनागर ने अदालत में यह कहते हुए याचिका दायर की है कि उनके मुवक्किल को बुखार है और वह कमजोर इम्युनिटी से जूझ रहे हैं.More Related News