यूपी: देव दीपावली पर शिक्षकों को वाराणसी के गंगा घाटों पर साढ़े तीन लाख दीये जलाने का निर्देश
The Wire
वाराणसी में सात नवंबर को पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देव दीपावली पर गंगा घाटों पर दस लाख दीए जलाए जाने की योजना है. ज़िले के बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार इस मौक़े पर बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को साढ़े तीन लाख दीप जलाने होंगे.
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एक पत्र जारी करके बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को देव दीपावली के दौरान साढ़े तीन लाख दीप जलाने का निर्देश दिया है.
अमर उजाला के मुताबिक, वाराणसी में देव दीपावली के मौके पर 10 लाख दीप जलाए जाएंगे. इनमें से साढ़े तीन लाख दिए बेसिक शिक्षा विभाग जलवाएगा. इसके लिए जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विभागीय शिक्षकों के लिए निर्देश जारी किया है. इसके लिए दीये और तेल बत्ती आदि पर्यटन विभाग उपलब्ध कराएगा.
बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार पाठक की ओर से जारी आदेश के अनुसार, जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को कुल 3.5 लाख दीप जलाने का काम सौंपा गया है. शिक्षकों को 10 अलग-अलग सेक्टरों में 35,000 हजार दीये जलाने है.
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने हर सेक्टर के लिए प्रभारी भी नियुक्त किया है.