![यूपी, दिल्ली-हरियाणा समेत कई राज्यों में उमस के बाद बारिश के आसार](https://c.ndtvimg.com/2019-06/v1lr16rg_delhi-heat-pti_625x300_15_June_19.jpg)
यूपी, दिल्ली-हरियाणा समेत कई राज्यों में उमस के बाद बारिश के आसार
NDTV India
हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में भी हल्की बारिश का अनुमान है. हरियाणा के दादरी, आदमपुर, चरखी दादरी जैसे क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. जबकि पूर्वोत्तर के राज्यों असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम और सिक्किम में तेज दक्षिणपश्चिम हवाओं के साथ भारी बारिश का अनुमान है.
दिल्ली(Delhi Weather Today) , उत्तर प्रदेश (UP Weather Today) और राजस्थान के ज्यादातर इलाके सोमवार को उमस भरी गर्मी से बेहाल रहे. दिल्ली में सोमवार को दिन भर तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा, लेकिन ह्यूमिडिटी (आर्द्रता) 46 फीसदी तक पहुंच जाने से उमस भरा माहौल रहा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department)के पूर्वानुमान के मुताबिक, यूपी के बरसाना, नंदगांव समेत कई क्षेत्रों में देर रात तक हल्की बारिश के साथ बिजली गिर सकती है. जबकि राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी, महावा, राजगढ़, लक्ष्मणगढ़, नादबाई जैसे इलाकों में बारिश के आसार हैं.More Related News