यूपी ड्राफ्ट बिल एक स्थायी जनसंख्या नियंत्रण नीति का शॉर्टकट है जो फेल होगा
The Quint
Population Control Bill: यूपी ड्राफ्ट बिल एक स्थायी जनसंख्या नियंत्रण नीति का शॉर्टकट है. योगी आदित्यानाथ के जनसंख्या नियंत्रण कानून से मिलेगा यूपी चुनाव में बीजेपी को फायदा. UP Draft Bill is Shortcut to Population Control Policy yogi adityanath
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ (CM Yogi Adityanath) ने जनसंख्या नियंत्रण बिल (Population Control Bill) का ड्राफ्ट पेश कर मास्टर स्ट्रोक चला है. योगी ने एक संदेश देने की कोशिश की है कि यूपी सरकार जनसंख्या कम करने के लिए गंभीर है. लेकिन एक दूसरा मैसेज अल्पसंख्यकों को देने की कोशिश की गई है, खासकर मुस्लिमों को. क्योंकि आम धारणा है और खासकर यूपी सरकार को लगता है कि मुस्लिमों में प्रजनन दर बाकी समुदाय के मुकाबले ज्यादा है. ये दिखाता है कि बिल के पीछे एक नहीं दिखने वाला सांप्रदायिक एजेंडा भी छिपा है.ये बिल विशेष रूप से सांप्रदायिक एजेंडे के लिए नहीं बनाया गया है, लेकिन इसका और लव-जिहाद बिल जो पहले आया था, उसके निशाने पर मुसलमान हो सकते हैं ताकि हिंदू वोट का ध्रुवीकरण किया जा सके. यह बिल अपने आप में स्थायी जनसंख्या नियंत्रण नीति का एक शॉर्टकट है, जिसका फेल होना तय है.उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यकों में अल्प बताने का ट्रेंडअगर योगी सरकार के इस कदम को पहले की गई दूसरी कार्रवाइयों के साथ जोड़कर देखा जाए तो यह साफ रूप से एक पैटर्न को दिखाता है, जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय को बुरा बताया जाता है, ताकि हिंदू वोट को किसी एक मुद्दे पर एकजुट किया जा सके और लोकल मुद्दे बेमानी हो जाएं. जनसंख्या पर बिल और लव जिहाद में कानून ऐसे ही मुद्दे हैं.ADVERTISEMENTमुसलमानों की तुलना में कुछ हिंदू समुदायों में बहुविवाह अधिक आम हैपूर्व चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी की लिखी गई एक किताब है, जिसमें ये साफ लिखा है कि अधिक प्रजनन दर या बहुविवाह जैसे कई आरोप जो मुस्लिमों के खिलाफ लगते रहे हैं, वो वास्वत में सही नहीं है. तथ्यों से परे हैं.बहुविवाह के प्रश्न पर, पुस्तक में साफ लिखा है कि बहुविवाह की प्रथा मुसलमानों में उतनी व्यापक नहीं है जितनी हिंदुओं के कुछ वर्गों में है। यह चौंकाने वाला लग सकता है लेकिन ये तथ्य हैं। ऐसा नहीं है कि हर मुसलमान 3-4 महिलाओं से शादी कर रहा है। मुझे लगता है कि हमें पूर्वाग्रह के बजाय तथ्यों के आधार पर अपने तर्क और घरणाएं बनानी चाहिए.शिक्षा, स्वास्थ्य में निवेश करें, अंधा प्रचार नहीं(फोटो: एपी फोटो/अल्ताफ कादरी)ऐसे घातक एजेंडे को चलाने से अच्छा विकल्प है स्वास्थ्य और शिक्षा में निवेश किया जाए. शिक्षा, खासकर महिलाओं क...More Related News