यूपी: ट्विटर पर ट्रेंड हुआ 'घोड़ी चढ़ेगा अलखराम', प्रियंका गांधी को भी दिया न्योता, जानें क्या है माजरा
ABP News
सोशल मीडिया पर 'घोड़ी चढ़ेगा अलखराम' ट्रेंड कर रहा है. महोबा के माधवगंज का दलित अलखराम ने अपनी शादी के दिन घोड़ी पर चढ़ने के लिए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
महोबा. यूपी के महोबा जिले के माधवगंज गांव का रहने वाला अलखराम सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इसकी वजह है वो रुढ़िवादी परंपरा, जिसे दलित अलखराम तोड़ना चाहता है. दरअसल, अलखराम के माधवगंज गांव में दलितों को अपनी शादी में घोड़ी पर चढ़ने का भी अधिकार नहीं है. गांव का इतिहास रहा है कि दलित समाज का कोई भी व्यक्ति घोड़ी पर नहीं चढ़ा, लेकिन अब अलख राम नाम के एक युवा ने इस परंपरा को तोड़ने की ठान ली है. जिसको लेकर अब वह चर्चाओं का विषय बना हुआ है क्योंकि ट्विटर की ट्रेंडिंग ट्वीट में "घोड़ी चढ़ेगा अलखराम" ट्रेंड हो रहा है. गांव में शिक्षा का अभाव होना भी एक कारण है जिसके चलते ग्रामीण अभी भी पुरानी ही परंपराओं पर कायम है. दरअसल, माधवगंज में पीढ़ियों से यह परंपरा लगातार चलती आ रही है कि कोई भी दलित समाज का व्यक्ति अपनी शादी में घोड़ी नहीं चढ़ा है, लेकिन अब युवा पीढ़ी के अलखराम ने इस रुढ़िवादी प्रथा को तोड़ने की ठान ली है. जिसके चलते उसने पुलिस में भी तहरीर देकर सुरक्षा की व्यवस्था करने की गुहार लगाई है.More Related News