यूपी : 'झोलाछाप इलाज' पर हुआ था बवाल, अब पुलिस ने इस आरोप में दर्ज किया महामारी एक्ट में केस
NDTV India
पुलिस ने मेवला गोपालगढ़ के प्रधान के पति पर आरोप लगाया है कि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के कोविड माहमारी के रोकथाम के प्रयास को धूमिल करने की साजिश रची और गलत खबर फैलाई कि मरीजों का इलाज नही हो रहा है.
ग्रेटर नोएडा के मेवला गोपालगढ़ की महिला प्रधान के पति योगेश तालान के खिलाफ पुलिस ने महामारी एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है. इन पर आरोप है कि तालान ने मीडिया में कोरोना को लेकर भ्रामक सूचना फैलाई है. पुलिस के मुताबिक, प्रधान के पति ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के कोविड महामारी के रोकथाम के प्रयास को धूमिल करने की साजिश रची. इन्होंने यह गलत खबर फैलाई कि मरीजों का इलाज नही हो रहा है और मरीज मजबूर होकर झोलाछाप डॉक्टर से नीम के पेड़ के नीचे अपना इलाज करवा रहे हैं.More Related News