
यूपी: ‘जय श्रीराम’ नहीं बोलने पर मुस्लिम फेरीवाले से मारपीट, आरोपी बजरंग दल के सदस्य गिरफ़्तार
The Wire
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का मामला. आरोप है कि बजरंग दल के सदस्यों ने ‘जय श्रीराम’ नहीं बोलने पर बीते 31 अक्टूबर को कपड़े बेचने वाले एक मुस्लिम शख़्स की कथित तौर पर लाठियों से पिटाई की.
UP के अलीगढ़ में कपड़े की फेरी लगाने वाले आमिर को कुछ लोगों ने पीटा। जय श्री राम और पाकिस्तान मुर्दाबाद न बोलने पर कपड़े फाड़े। पुलिस ने राजू व उसके पिता को अरेस्ट किया।Report- https://t.co/AJsph02JuC
— Sachin Gupta (@sachingupta787) October 31, 2021
द क्विंट की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय लोगों के अनुसार इस हमले के आरोपी पिता और बेटा बजरंग दल से जुड़े हुए हैं. पुलिस ने इस घटना के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
पीड़ित मुस्लिम शख्स आमिर खान को स्थानीय जिला अस्पताल ले जाया गया और वहां से जेएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया.
More Related News