यूपी चुनाव में राजनीतिक दलों ने झोंकी ताकत, अमेठी में पीएम मोदी तो प्रतापगढ़ के कुंडा में अखिलेश करेंगे चुनाव प्रचार
ABP News
शिवसेना प्रत्याशी के समर्थन में सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज में और प्रयागराज के सोरांव में आदित्य ठाकरे जनसभा करेंगे वहीं मायावती बस्ती में राजकीय इंटर कालेज में दोपहर 2 बजे जनसभा को संबोधित करेंगी.
यूपी में पांचवे चरण के विधानसभा चुनावों के लिये तैयारियां काफी तेज कर दी गई हैं. इसी क्रम में आज यानी गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज और अमेठी में जनसभा को संबोधित करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार 12:55 बजे अमेठी के गौरीगंज और दोपहर 02:35 बजे प्रयागराज के फाफामऊ में पीएम नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे.
अमेठी व सुल्तानपुर की 9 और रायबरेली की सलोन विधानसभा के लिये प्रधानमंत्री मोदी गौरीगंज के रामगंज कौहार में जनसभा करेंगे. वहीं वह प्रतापगढ़, प्रयागराज की 19 विधानसभाओं हेतु प्रयागराज के फाफामऊ में जनसभा को संबोधित करेंगे.
More Related News