![यूपी चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत, इस उम्मीदवार ने 2 लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल कर बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/11/c9a8393bc70c943b0ca48164e8fa9b08_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
यूपी चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत, इस उम्मीदवार ने 2 लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल कर बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड
ABP News
सुनील शर्मा इस चुनाव में सबसे ज्यादा मतों से चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी हैं. बीजेपी के सुनील शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के अमरपाल शर्मा को 2 लाख से अधिक वोटों से हराया
UP Election Result: यूपी में बीजेपी को बंपर जीत हासिल हुई है और एक बार फिर से पार्टी को जनता ने सरकार बनाने का मौका दिया है. बीजेपी को अकेले इस चुनाव में 255 सीटों पर जीत हासिल हुई है. यूपी चुनाव में इस बार रिकॉर्ड भी बना है. साहिबाबाद से बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरने वाले सुनील कुमार शर्मा ने इस चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल की है. सुनील शर्मा इस चुनाव में सबसे ज्यादा मतों से चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी हैं. बीजेपी के सुनील शर्मा (3,22,882) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के अमरपाल शर्मा (1,08,047) को 2,14,835 वोटों से मात दी. उन्होंने यूपी ही नहीं बल्कि देश की सबसे बड़ी जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है.
बीजेपी प्रत्याशी सुनील शर्मा की रिकॉर्ड जीत