यूपी चुनाव: मिलिए एक और 'राजा भैया' से, बहुत कम उम्र में ही पहली बार चुने गए थे सांसद
ABP News
कीर्तिवर्धन सिंह साल 2014 में बीजेपी में शामिल हुए थे. तब से दो बार सांसद चुने गए. इससे पहले वह दो बार समाजवादी पार्टी से सांसद चुने गए थे.
एक और राजा भैया से मिलिए, जो गोंडा से चौथी बार सांसद हैं और मनकापुर के तत्कालीन शाही परिवार के वंशज हैं. वह अपनी सादगी और संयम के लिए जाने जाते हैं. इस राजा भैया का असली नाम कीर्तिवर्धन सिंह है. वह बहुत कम उम्र में पहली बार साल 1998 में सांसद के रूप में चुने गए थे और अब तक लोकसभा के कुल चार चुनाव जीत चुके हैं.
कीर्तिवर्धन सिंह भूविज्ञान में एमएससी हैं. वे उच्च अध्ययन के लिए अमेरिका गए थे. उन्होंने अपने पिता आनंद सिंह से राजनीति की कमान संभाली, जो आखिरी बार 1989 में लोकसभा के लिए चुने गए थे और उस समय एक शक्तिशाली राजनेता थे. आनंद सिंह 2012 से 2014 तक राज्य में कृषि मंत्री थे.
More Related News