यूपी चुनाव: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, गोरखपुर से उतरेंगे आदित्यनाथ
The Wire
उत्तर प्रदेश में भाजपा और बसपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. वहीं, पंजाब में कांग्रेस ने भी 86 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है.
नई दिल्ली: शनिवार, 15 जनवरी का दिन पांच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर उम्मीदवारों की सूची जारी करने का रहा. उत्तर प्रदेश में भाजपा ने पहले और दूसरे चरण की कुल 113 सीटों पर होने वाले चुनावों को ध्यान में रखकर 105 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के लिए निम्नलिखित प्रत्याशियों के नामों पर अपनी स्वीकृति दी गई है. (1/2) pic.twitter.com/sFcQQZfiMp
साथ ही, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किस सीट चुनाव लड़ेंगे, इस संबंध में लग रहे कयासों को भी खत्म कर दिया है. वहीं, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने भी पहले चरण की 58 में से 53 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. — BJP (@BJP4India) January 15, 2022
यूपी के अलावा, पंजाब में कांग्रेस ने भी कुल 117 में से 86 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.
केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की.