
यूपी चुनाव: निषाद पार्टी और अपना दल के बाद रामदास अठावले ने की बीजेपी से सीटों की डिमांड
ABP News
रामदास अठावले ने कहा कि यूपी में 10 सीट व उत्तराखंड में 2 सीट की मांग की गई है. यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बेहतर काम किया है.
लखनऊ: यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) ने अब बीजेपी से सीटों की डिमांड की है. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख व केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि बीएसपी को अगर यूपी में हराना है तो आरपीआई को सीट देनी होगी. आरपीआई का बड़ा वोट बैंक यूपी में है और बीएसपी को हराने का काम करेगा. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि यूपी में 10 सीट व उत्तराखंड में 2 सीट की मांग की गई है जिस पर पार्टी अध्यक्ष ने विचार का आश्वासन दिया है.More Related News