यूपी चुनाव को लेकर शिवपाल यादव का बीजेपी पर आरोप - भाजपा की बेईमानी और चालाकी से हुई सपा गठबंधन की हार
ABP News
अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने कहा, आगामी विधान परिषद चुनाव में अगर बेईमानी नहीं की गई तो हम विधान परिषद का चुनाव जीतेंगे.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (पीएसपी) के नेता शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार 18 मार्च को आरोप लगाया किया कि समाजवादी पार्टी (सपा) नीत गठबंधन भाजपा की “बेईमानी और चालाकी” के कारण हालिया विधानसभा चुनाव हार गया. यादव ने कहा, “ प्रदेश की जनता हमारे साथ है. हमें डर किस बात का है. हम चुनौतियों-मुसीबतों का डटकर मुकाबला करेंगे और जनता को न्याय दिलाने का काम करते रहेंगे.”
बीजेपी पर लगाए आरोपजसवंत नगर सीट से विधायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा,'चुनाव में हमारी (सपा नीत गठबंधन की) सीटें और वोट प्रतिशत बढ़ा है.” उन्होंने आरोप लगाया, “प्रदेश की जनता ने सपा को नहीं हराया. हमें तो भाजपा की चालाकियों और बेईमानी ने हराया है.' प्रदेश के पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा की इस साजिश में केंद्र सरकार के कुछ मंत्री और सरकार के कई अधिकारी भी शामिल हैं.