यूपी: ग्रामीण इलाकों में कोरोना के बढ़ते प्रभाव पर HC ने जताई चिंता, योगी सरकार को दिया ये आदेश
ABP News
यूपी के ग्रामीण इलाकों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर हाईकोर्ट ने चिंता जाहिर की है. हाईकोर्ट ने सरकार को तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर निगरानी करने का आदेश दिया है.
प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार और रोकथाम के उचित इंतजाम ना होने का पर चिंता जताई है. हाईकोर्ट ने कोरोना की रोकथाम के लिए योगी सरकार को सभी जिलों में तीन सदस्यीय कमेटी गठित करने का आदेश दिया है. इस कमेटी में सीजेएम रैंक के ज्यूडिशियल ऑफिसर, मेडिकल कॉलेज या किसी बड़े सरकारी अस्पताल के डॉक्टर और एडीएम रैंक का कोई अफसर नामित किया जाएगा. तीन सदस्यों की यह कमेटी ग्रामीण इलाकों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की निगरानी करेगी. शिकायतों को दूर करेगी और स्थानीय प्रशासन व सरकार को अपने सुझाव देगी. हाईकोर्ट ने सरकार से दो दिनों के अंदर कमेटी बनाने को कहा है.More Related News