
यूपी: ग्रामीण इलाकों में कोरोना की स्थिति पर मायावती ने जताई चिंता, योगी सरकार को दी ये सलाह
ABP News
बसपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम मायावती ने यूपी में कोरोना से मरीजों की मौत पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा सरकारी दावे के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के केस कुछ कम हो रहे हैं जो थोड़ी राहत की बात है, लेकिन कोरोना से मौतों की संख्या बढ़ रही है.
लखनऊ. यूपी में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. बीते कुछ दिनों में पहले के मुकाबले कोरोना के मामले कम देखे गए हैं. हालांकि कोरोना से मरीजों की मौत के मामलों में कमी नहीं देखी जा रही है. ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना अपना विकराल रूप दिखा रहा है. ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. उधर, यूपी में कोरोना के मामलों को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने चिंता जताई है. उन्होंने योगी सरकार को गरीबों की मदद करने का आग्रह भी किया है. मायावती ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, "सरकारी दावे के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के केस कुछ कम हो रहे हैं जो थोड़ी राहत की बात है, लेकिन कोरोना से मौतों की संख्या बढ़ रही है. कारण चाहे कुछ भी हो किन्तु यह अति-विषम व अति-दुःखद स्थिति है जिससे मुक्ति के लिए हर स्तर पर सभी प्रकार के ईमानदार प्रयास बहुत जरूरी."More Related News