
यूपी: गोरखनाथ मंदिर के पास रहने वाले मुस्लिम परिवार क्यों छत छिनने के डर से ख़ौफ़ज़दा हैं
The Wire
ग्राउंड रिपोर्ट: बीते दिनों गोरखपुर प्रशासन पर गोरखनाथ मंदिर के पास ज़मीन अधिग्रहण के लिए यहां के रहवासी कई मुस्लिम परिवारों से जबरन सहमति पत्र पर दस्तख़त करवाने का आरोप लगा है. कई परिवारों का कहना है कि उन्होंने एक कागज़ पर साइन तो कर दिए, लेकिन वे अपना घर नहीं छोड़ना चाहते हैं.
गोरखपुर: गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर के पास एक दर्जन से अधिक घरों को ‘मंदिर की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल की तैनाती के लिए’ हटाने की कथित योजना विवाद में आ गई है. प्रभावित परिवारों का कहना है कि उन्हें पूरी जानकारी दिए बिना दबाव में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कराए गए जबकि वे अपना घर-बार छोड़कर जाना नहीं चाहते क्योंकि यही उनकी रिहाइश और आजीविका का आधार है. गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर से लगे मुस्लिम घरों को खाली करने की नोटिस दिए जाने के मामले में DM से बात करने पर मेरे साथ अभद्रता की गई और अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए NSA लगाने की धमकी दी गई जिसकी शिकायत मैंने NHRC को दर्ज कराई है.@pbhushan1 @svaradarajan @seemamustafa pic.twitter.com/7CM0j1UzbG उधर जिला प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा योजना अभी प्रारंभिक चरण में है और किसी से जोर-जबरदस्ती नहीं की जा रही है. सभी परिवारों ने बिना दबाव के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं. — Masihuzzama Ansari (مسیح الزماں انصاری) (@ansari_masi) June 3, 2021 इस मसले में ‘कथित सहमति पत्र’ पर दस्तखत करने वाले लोग डरे हुए और चिंतित है. अधिकतर अपना फोन बंद किए हुए हैं या उठा नहीं रहे हैं. द वायर से बात करते हुए तीन परिवारों ने कहा कि उनसे सहमति पत्र पर दस्तखत लिए गए हैं. तहसील से आए लेखपाल और कानूनगो ने उनके घर की नाप-जोख भी की. एक परिवार का कहना था कि उनसे राजस्वकर्मियों ने मकान को अधिग्रहीत किए जाने के बारे में बातचीत की, लेकिन उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें लिखित रूप से कोई नोटिस आदि मिलेगा, तभी वे जवाब दे पाएंगे.More Related News