
यूपी: गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई, पूर्व मंत्री मो. इकबाल और उसके पिता की अरबों की संपत्ति जब्त
ABP News
लखनऊ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पूर्व मंत्री मो. इकबाल और उसके पिता अजमत अली की अरबों रुपये की संपत्ति जब्त की है.
Lucknow Police: राजधानी लखनऊ में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने शातिर अपराधी अजमत अली और उसके बेटे मोहम्मद अली की अरबों की संपत्ति जब्त कर ली है. जानकारी के मुताबिक, लखनऊ पुलिस ने गिरोह बनाकर अपराध करने वाले पिता-पुत्र की करीब अरबों की संपत्ति जब्त की. इसमें अजमत अली की 2 अरब 54 करोड़ 45 लाख 2 हजार 951 रुपये जबकि मोहम्मद इकबाल की 77 लाख 35 हजार 530 रुपये की संपत्ति शामिल है. इस संपत्ति में मेडिकल कॉलेज, मकान शामिल हैं. मोहम्मद इकबाल सपा की सरकार में राज्यमंत्री भी रह चुका है. कार्रवाई के दौरान पुलिस फोर्स के साथ आला अधिकारी मौजूद रहे. दोनों की जिन संपत्तियों को जब्त किया हैं उसमें कैरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड हॉस्पिटल, हॉस्टल, पीजी इंस्टीट्यूट, अर्धनिर्माण भवन, अलीनगर में जमीन शामिल हैं. इसके अलावा पुलिस ने कई वाहनों को भी जब्त किया है. वाहनों में एक बस, क्वालिस कार, इनोवा, फॉर्च्यूनर, ऑडी शामिल हैं.More Related News