
यूपी: गर्भवती महिला के ऑपरेशन के दौरान पेट में छोड़ा कपड़ा, तीन सदस्यीय समिति करेगी जांच
ABP News
शाहजांपुर में ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट छोड़ने के मामले की जांच तीन सदस्यीय कमेटी करेगी. ऑपरेशन के बाद महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.
Operation in Shahjahanpur: शाहजहांपुर जिले में ऑपरेशन के दौरान एक प्रसूता के पेट में ही कपड़ा छोड़ देने के मामले की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने तीन सदस्य टीम बनायी है. पीड़िता की गंभीर हालत को देखते हुए उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां ऑपरेशन के बाद वह वेंटिलेटर पर है. राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य राजेश कुमार ने बताया कि तिलहर थानाक्षेत्र के रामापुर उत्तरी के मनोज की पत्नी नीलम ने 6 जनवरी को यहां ऑपरेशन के दौरान एक बेटी का जन्म दिया था. इसी ऑपरेशन के दौरान नीलम के पेट में कथित रूप से कपड़ा छोड़ने का आरोप है. कुमार ने बताया कि मामला पुराना है, लेकिन जैसे ही उन्हें शिकायत प्राप्त हुई तो इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए उन्होंने जांच टीम बनायी जिसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी.More Related News