
यूपी: गंगा में बहते बक्से में मिली नवजात बच्ची, साथ में थीं देवी-देवताओं की फोटो
ABP News
गाजीपुर में गंगा नदी में एक नवजात बच्ची बहते बक्से में मिली है. बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है. पुलिस उसे आशा ज्योति केंद्र लेकर गई है.
गाजीपुर. यूपी के गाजीपुर जिले में गंगा नदी में एक नवजात बच्ची बहते बक्से में मिली है. ग्रामीणों को जब ये बक्सा मिला तो हैरान रह गए. बक्से के अंदर रोती हुई नवजात बच्ची मिली और वो बिल्कुल सुरक्षित थी. बच्ची के साथ बक्से में देवी-देवताओं की फोटो और कुंडली थी. बच्ची मिलने की जानकारी पुलिस को दी गई है. मामला ददरी घाट का है. गंगा नदी में मंगलवार को लकड़ी के बक्से में नवजात बच्ची मिली. बक्से में देवी-देवताओं की फोटो के अलावा बच्ची की कुंडली है. उसमें बच्ची का नाम गंगा लिखा हुआ है. बच्ची के बक्से में मिलने के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मासूम बच्ची को आशा ज्योति केंद्र ले गई. बच्ची 21 दिन की बताई जा रही है.More Related News