![यूपी क्षेत्र पंचायत चुनावः पुलिसकर्मी पर हमले के बाद भाजपा नेता समेत 125 लोगों के ख़िलाफ़ केस](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2020/10/Hathras-Case-UP-Police-PTI-6.jpg)
यूपी क्षेत्र पंचायत चुनावः पुलिसकर्मी पर हमले के बाद भाजपा नेता समेत 125 लोगों के ख़िलाफ़ केस
The Wire
उत्तर प्रदेश में शनिवार को पंचायत ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव के दौरान के कम से कम 18 ज़िलों से हिंसा की सूचना मिली. इटावा में पथराव और गोलीबारी हुई, जहां से सामने आए एक वीडियो में पुलिसकर्मी भाजपा सदस्यों द्वारा उनसे मारपीट और बम लाने की बात कहते सुनाई दिए.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की कड़ी में बीते 10 जुलाई को संपन्न हुए क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव के दौरान इटावा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रशांत कुमार प्रसाद को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया था. जिले के बरहपुरा में शनिवार को ब्लॉक पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान कथित तौर पर पुलिसकर्मियों पर हमला करने के लिए भाजपा के एक नेता समेत 126 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं उन्नाव में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) पर एक टीवी चैनल के पत्रकार को पीटने का आरोप लगा है. प्रतापगढ़ और सोनभद्र में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भी हंगामा किया और तोड़फोड़ की. प्रतापगढ़ जिले में सपा के एक पूर्व विधायक समेत 161 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इटावा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रशांत कुमार प्रसाद के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल इस वीडियो में प्रसाद को कहते सुना जा सकता है कि भाजपा नेता बरहपुरा ब्लॉक के मतदान केंद्र के बाहर बम लेकर आए थे और उन्हें थप्पड़ भी मारा था.More Related News