
यूपी: कोविड संकट के बीच क्षेत्र में लगे भाजपा विधायक के लापता होने के पोस्टर
The Wire
मामला बाराबंकी ज़िले का है, जहां रामनगर विधानसभा क्षेत्र के एक गांव अद्रा में यहां के भाजपा विधायक शरद अवस्थी के लापता होने के पोस्टर लगे हैं. पोस्टर पर पता बताने वाले को हज़ार रुपये देने की बात कहते हुए लिखा है कि अवस्थी चुनाव के बाद से एक बार भी गांव नहीं आए. गांव की समस्याएं लेकर लोग उनके आवास पर जाते हैं तो वे नहीं मिलते.
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रामनगर इलाके में क्षेत्रीय भाजपा विधायक शरद अवस्थी के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं. उसमें विधायक का पता बताने वाले को एक हजार रुपये इनाम दिए जाने की घोषणा लिखी गई है. रामनगर सीट से भाजपा विधायक शरद अवस्थी का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह पोस्टर रामनगर विधानसभा क्षेत्र के अद्रा गांव में लगाए गए हैं. पोस्टर पर लिखा है कि रामनगर से लापता विधायक का पता बताने वाले को 1000 रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा. पोस्टर पर लिखा है कि विधायक शरद अवस्थी विधानसभा चुनाव के बाद से एक बार भी गांव नहीं आए. गांव में तमाम समस्याएं हैं. उन्हें लेकर जब विधायक से मिलने के लिए उनके आवास पर लोग जाते हैं तो वह नहीं मिलते. ऐसे में वह अपनी समस्याएं किसके सामने रखें. पोस्टर में यह भी आरोप लगाया गया है कि कोरोना संकटकाल में भी विधायक ने इलाके के लोगों की कोई मदद नहीं की.More Related News