
यूपी: कोविड के क़हर से ज़िंदगियां बचाने को जूझ रहे कई शहरों के अस्पताल में बेकार पड़े हैं वेंटिलेटर
The Wire
देशभर में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मरीज़ों को समय पर वेंटिलेटर न मिलने की बात सामने आ रही है, वहीं उत्तर प्रदेश के दर्जन भर से अधिक ज़िलों के अस्पतालों में प्रशिक्षित स्टाफ की कमी या ऑक्सीजन का उचित दबाव न होने जैसी कई वजहों के चलते उपलब्ध वेंटिलेटर्स ही काम में नहीं आ रहे हैं.
गोरखपुर: देश भर में कोविड-19 की दूसरी लहर में, जहां जगह-जगह से हर रोज ऑक्सीजन व वेंटिलेटर न मिलने की वजह से लोगों की जान जाने की खबरें रही हैं, वहीं बलिया जिले में कोविड अस्पताल में 18 वेंटिलेटर बेकार रखे पड़े हैं क्योंकि उन्हें चलाने के लिए टेक्नीशियन नहीं हैं. इस कारण वेंटिलेटर की जरूरत वाले मरीजों को आजमगढ़ या दूसरे जगह रेफर किया जा रहा है. सीएमओ का कहना है कि एक सप्ताह में सभी वेंटिलेटर को संचालित कर दिया जाएगा. बलिया जिले में बसंतपुर में लेवल-2 का कोविड अस्पताल बनाया गया हैं. यहां पर ऑक्सीजन बेड तो हैं लेकिन वेंटिलेटर बेड नहीं हैं क्योंकि यहां उपलब्ध 18 वेंटिलेटर अभी संचालित नहीं हो पाए हैं. ये वेंटिलेटर पिछले वर्ष से ही रखे हैं, इनमें से चार वेंटिलेटर पीएम केयर्स फंड से मिले हुए हैं जबकि दस वेंटिलेटर एक संस्था ने डोनेट किया था. चार अन्य वेंटिलेटर राज्य सरकार ने दिए थे.More Related News