![यूपी : कोरोना वायरस संक्रिमत मां ने दिया स्वस्थ बच्ची को जन्म](https://c.ndtvimg.com/2019-05/5ievd4og_baby-generic_625x300_21_May_19.jpg)
यूपी : कोरोना वायरस संक्रिमत मां ने दिया स्वस्थ बच्ची को जन्म
NDTV India
डॉक्टर पूजा त्रिपाठी ने शनिवार को बताया, “तिलहर क्षेत्र की निवासी सरलादेवी (30) शुक्रवार शाम को कोविड- संक्रमित होने पर मेडिकल कॉलेज के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) वार्ड में भर्ती की गई थीं, इसके बाद उनके प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और उन्होंने शाम को ही एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया.
महामारी के इस दौर में जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला ने अस्पताल में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है. राजकीय मेडिकल कॉलेज की जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर पूजा त्रिपाठी ने शनिवार को बताया, “तिलहर क्षेत्र की निवासी सरलादेवी (30) शुक्रवार शाम को कोविड- संक्रमित होने पर मेडिकल कॉलेज के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) वार्ड में भर्ती की गई थीं, इसके बाद उनके प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और उन्होंने शाम को ही एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया.”More Related News