
यूपी: कोरोना मरीजों के लिए खुद खाना तैयार कर रहे हैं सीएम योगी के ये मंत्री, जारी किया हेल्पलाइन नंबर
ABP News
योगी सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी कोरोना संक्रमितों के घर खुद खाना भिजवा रहे हैं. मंत्री के साथ उनका परिवार मिलकर मरीजों के लिए घर खाना बना रहा है. इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.
प्रयागराज. कोरोना के मुश्किल वक्त में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जिस खास तरीके से मरीजों की मदद कर रहे हैं. वह लोगों के लिए न सिर्फ मिसाल है, बल्कि घरों में दुबके नेताओं को आइना दिखाने वाला भी है. मंत्री नंदी अपने शहर प्रयागराज में होम आइसोलेशन में रहने वाले सैकड़ों मरीजों को दोनों वक्त खाना भिजवाते रहे हैं. खास बात यह है कि कोरोना से संक्रमित लोगों के लिए भोजन खुद मंत्री के घर के किचन में तैयार होता है. मंत्री और उनकी मेयर पत्नी के साथ ही परिवार के दूसरे लोग खुद अपने हाथों से खाना तैयार कर उसे पैक करते हैं और उसे होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को उनके घर तक पहुंचाया जाता है. जिस परिवार में महिलाएं या घर के कई लोग संक्रमित हो जाते हैं, वहां सबसे बड़ी समस्या खाने को लेकर पैदा होती है. प्रयागराज में ऐसे लोगों की संख्या सैकड़ों में हैं. मंत्री नंदी ने घरों में खाना भिजवाने के लिए एक व्हाट्सऐप नंबर जारी किया है. व्हाट्सऐप नंबर 9936667701 पर होम आइसोलेशन में रहने वाला कोई भी संक्रमित सिर्फ एक मैसेज डालकर खाना पा सकता है. पैक्ड थाली संक्रमितों को उनके घर तक भेजने की व्यवस्था की गई है. इसके लिए किसी से कोई पैसा भी नहीं लिया जाता.More Related News