यूपी: कोरोना काल में जान गंवा चुके फ्रंटलाइन वर्कर्स को 'मैंगो मैन' ने दी अनोखी श्रद्धांजलि, दिलचस्प है वजह
ABP News
मैंगो मैन के नाम से मशहूर कलीमुल्लाह खान ने इस बार अपनी नर्सरी में आम की किस्मों के नाम कोरोना की दूसरी लहर में जान गंवाने वाले डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों के नाम पर रखे हैं.
लखनऊ. मलिहाबाद के आम देश ही नहीं विदेशों में भी मशहूर हैं. यहां आम की कई किस्में उगाने वाले कलीमुल्लाह खान जिन्हें मैंगो मैन के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों की सेवा कर अपनी जान गंवाने वाले डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों को अनोखे तरीके से श्रद्धांजलि दी है. पद्म श्री कलीमुल्लाह ने अपनी नर्सरी के आमों का नाम डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों के नाम पर रखा है. उनका कहना है कि कोरोना वॉरियर्स के नाम पर रखी गई आम की किस्में उन्हें हमेशा जिंदा रखेंगी. इतना ही नहीं, उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं से प्रभावित होकर अपनी नर्सरी के नामों को इन नेताओं के नाम पर रखा है. उनकी नर्सरी में डॉक्टर मैंगो, मोदी आम, योगी आम जैसे आम मिल जाएंगे.More Related News