
यूपी: कोरोना काल में ऐसे बच्चों की मदद करेगी योगी सरकार, भोजन से लेकर इलाज और शिक्षा मिलेगी
ABP News
यूपी सरकार ने ऐसे बच्चों की मदद करने का फैसला किया है जिनके माता-पिता की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है. या फिर दोनो में से कोई एक अस्पताल में भर्ती हो.
लखनऊ. कहर बरपा रहे कोरोना संक्रमण ने लाखों परिवारों को उजाड़ दिया है. महामारी ने कई मासूमों के सिर से माता-पिता का साया छीन लिया है. तो कई बच्चों के माता या पिता कोरोना से जिंदगी जंग लड़ रहे हैं. कोरोना काल में बेसहारा हुए ऐसे ही बच्चों की मदद के लिए योगी सरकार ने अहम फैसला लिया है. यूपी में अगर किसी बच्चे के माता-पिता या दोनों में से किसी एक की मौत हुई हो या वो अस्पताल में भर्ती हो. उन बच्चों की मदद यूपी सरकार करेगी. ऐसे बच्चों के लिए खाने-पीने से लेकर उनके इलाज और शिक्षा की व्यवस्था अब सरकार करेगी. महिला एवं बाल कल्याण के निदेशक मनोज राय ने इस बारे में जानकारी दी है.More Related News