
यूपी के 9 लाख किसानों को सरकार का तोहफा, 462 करोड़ की राशि जारी
Zee News
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस के दौरे पर हैं. इस दौरान बनारस में 1780 करोड़ रुपये की अलग-अलग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा. आज वर्ल्ड टीबी डे है. ऐसे में बनारस में प्रधानमंत्री मोदी का पहला संबोधन सुबह करीब 10:30 बजे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में वन वर्ल्ड टीबी समिट को होगा. इसी बीच खबर आ रही है कि केंद्र सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश में 9,03,336 किसानों को मुआवजा देने के लिए 462 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गई है.
नई दिल्लीः आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस के दौरे पर हैं. इस दौरान बनारस में 1780 करोड़ रुपये की अलग-अलग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा. आज वर्ल्ड टीबी डे है. ऐसे में बनारस में प्रधानमंत्री मोदी का पहला संबोधन सुबह करीब 10:30 बजे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में वन वर्ल्ड टीबी समिट को होगा. इसी बीच खबर आ रही है कि केंद्र सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश में 9,03,336 किसानों को मुआवजा देने के लिए 462 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गई है.
छह राज्यों में भेजी गई मुआवजा राशि केंद्र सरकार की ओर से जारी यह मुआवजा राशि प्रदेश के उन किसानों को दिया गया है, जिन्हें पिछले साल प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल नुकसान का सामना करना पड़ा था. इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की ओर से फसल बीमा पोर्टल के माध्यम से छह राज्यों के लिए कुल 1,260 करोड़ रुपये का मुआवजा जारी किया गया.