यूपी के 14 शहरों में जल्द ही फर्राटा भरती नजर आएंगी इलेक्ट्रिक बसें, इन बातों का रखा गया है खास ध्यान
ABP News
उत्तर प्रदेश के 14 शहरों में 700 इलेक्ट्रिक बसों को चलाया जाएगा. इन बसों में यात्री साधारण किराया देकर सफर कर सकेंगे. बसों में सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए गए हैं.
Electric Bus Trial Starts in UP: उत्तर प्रदेश के 14 शहरों में जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें फर्राटा भरती हुई नजर आएंगी. आज से इन बसों का प्रोटोटाइप ट्रायल शुरू हो गया है. नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया. मंत्री ने कहा कि एक साल तक इन बसों का किराया साधारण बसों के बराबर रहेगा. ट्रायल के दौरान 4 बसें रोजाना 180 किलोमीटर चलेंगी. ट्रायल की सफलता के बाद 14 शहरों में 700 बसों का संचालन शुरू किया जाएगा. इन लग्जरी बसों में एसी, आरामदायक सीट हैं तो सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए गए हैं. कम्फर्ट और सुरक्षा का रखा गया है ध्याननगरीय परिवहन निदेशालय के ज्वाइंट डायरेक्टर अजीत सिंह ने बताया कि ये बसें यात्रियों के कम्फर्ट और सुरक्षा दोनों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई हैं. इनमे सुरक्षा के लिए CCTV कैमरे, पैनिक बटन, ऑटोमेटिक डोर हैं तो कम्फर्ट के लिए एसी, विशेष सीट्स, व्हीलचेयर के लिए फोल्डिंग रैंप, दिव्यांगों के लिए अलग नीची सीट. ड्राइवर की सुविधा के लिए एडजस्टेबल सीट और ऑटोमेटिक गियर दिए गए हैं.More Related News