यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘अब्बा जान’ वाले बयान पर JDU ने जानें क्या कहा?
ABP News
जेडीयू के लोकसभा सांसद ललन सिंह ने कहा कि यह देश सबका है. कोई भी राजनीतिक पार्टी हो उसे संयमित भाषा में बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं बोलनी चाहिए जिससे देश की एकता को नुकसान हो.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की ‘अब्बा जान’ वाली विवादास्पद टिप्पणी पर जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) ने मंगलवार को कहा कि राजनीतिक दलों को ‘‘संयमित भाषा’’ में बात करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने इस बात पर बल दिया कि यह देश सभी का है वह चाहे हिंदू हो या मुसलमान या सिख या ईसाई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले ललन सिंह ने यह बात राजधानी के जंतर-मंतर स्थित जनता दल (यूनाइटेड) कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कही. ललन सिंह ने कहा, ‘‘कोई भी राजनीतिक दल हो, उसे संयमित भाषा में बात करनी चाहिए. यह देश सबका है. यह देश हिंदू, मुस्लिम, सिख ईसाई सभी भाइयों का है. इसीलिए इस देश में अनेकता में एकता की बात कही जाती है. ऐसी कोई बात नहीं होनी चाहिए, जिससे देश की एकता को नुकसान हो.’’More Related News