यूपी के साथ ही गुजरात में भी कराए जा सकते हैं चुनाव, विधानसभा भंग करने पर हो रहा विचार- रिपोर्ट
ABP News
गुजरात में भी उत्तर प्रदेश के साथ ही फरवरी या मार्च में चुनाव हो सकते हैं. वही अखबार ने लिखा है कि बीजेपी इस बार बिना की सीएम चेहरे के भी चुनाव में उतर सकती है.
नई दिल्ली: भारत में चुनावों के लिहाज से 2022 बेहद महत्वपूर्ण साल होने वाला है. इस साल कई उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे. इन चुनावों को 2024 में लोकसभा चुनााव के सेमी फाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. इसी बीच एक हिंदी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात में भी उत्तर प्रदेश के साथ ही फरवरी या मार्च में चुनाव हो सकते हैं. वही सूत्रों के हवाले से अखबार ने लिखा है कि बीजेपी इस बार बिना की सीएम चेहरे के भी चुनाव में उतर सकती है. माना जा रहा है कि अगर उत्तर प्रदेश में चुनाव पहले हुए और उसके नतीजे अच्छे नहीं आए तो इसका असर गुजरात के चुनाव पर पड़ सकता है. इसीलिए दोनों राज्यों में एक साथ चुनाव करवाने पर विचार हो सकता है. इसके साथ ही कहा जा रहा है कि गुजरात में मंत्रिमंडल विस्तार या नेतृत्व परिवर्तन की बजाय विधानसभा भंग होने के आसार नजर आ रहे हैं.More Related News