यूपी के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार ने इतना बढ़ाया महंगाई भत्ता
ABP News
उत्तर प्रदेश में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. सरकार ने प्रदेश के सभी राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 31 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है.
Dearness Allowance: उत्तर प्रदेश में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, यूपी सरकार ने प्रदेश के सभी राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 31 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जुलाई 2021 से देय होगा.
जुलाई 2021 से तीन प्रतिशत की बढ़ी हुई दर से महंगाई भत्ते और महंगाई राहत का भुगतान सूबे के सरकारी कर्मचारियों को किया जाना है. वर्तमान में सरकारी कर्मियों और पेंशनर्स को 28 प्रतिशत की दर से डीए और डीआर मिल रहा है. वहीं, 3 प्रतिशत के इजाफे के बाद उन्हें 31 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का भुगतान किया जाएगा.