![यूपी के शामली में प्रधान के उत्पीड़न से पलायन का क्या है मामला](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/183BD/production/_118916299_whatsappimage2021-06-14at6.01.59am-1.jpg)
यूपी के शामली में प्रधान के उत्पीड़न से पलायन का क्या है मामला
BBC
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दे रहा है, पुलिस ने इन आरोपों से किया इनकार.
शामली ज़िले में एक ग्राम प्रधान के कथित उत्पीड़न से दर्जनों घरों पर पिछले कुछ दिनों से "मकान बिकाऊ है" के पोस्टर लगे हैं. पीड़ित ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार शिकायत के बावजूद पुलिस और प्रशासन उनकी बात नहीं सुन रहा है और उल्टे शिकायत करने वालों पर ही मुक़दमे दर्ज किए जा रहे हैं. शामली ज़िले के बाबरी थाना क्षेत्र के गांव गोगवान जलालपुर के ब्राह्मण समाज के दर्जनों लोगों का आरोप है कि ग्राम प्रधान के चुनाव में कथित तौर पर वोट न देने का आरोप लगाते हुए नवनिर्वाचित प्रधान के पति और उनके समर्थक लगातार धमकी दे रहे हैं और परेशान कर रहे हैं. उत्पीड़न से परेशान गांव वालों ने अपने घरों पर "प्रधान के उत्पीड़न से परेशान हम पलायन को मजबूर हैं. मकान बिकाऊ है" के पोस्टर लगा रखे हैं. शुक्रवार को बड़ी संख्या में इन लोगों ने ज़िलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन भी किया और ज़िलाधिकारी को इस बारे में एक ज्ञापन दिया.More Related News