
यूपी के मदरसों में होगी ऑनलाइन पढ़ाई, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने दिया ये आदेश
ABP News
कोरोना संक्रमण के मामलों में अब कमी आ रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश के सरकारी मान्यता प्राप्त मदरसों में ऑनलाइन क्लासेस शुरू की जाएंगी.
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण राजनीतिक पेंशन, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने अन्य शिक्षा बोर्डों की तरह मदरसा शिक्षा परिषद के अधीन संचालित मदरसों में ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू कराने की स्वीकृति प्रदान की. अब जल्द ही मदरसों के कक्षा एक से आठ, कक्षा 9 से 12 तक एवं कामिल - फाजिल की कक्षाओं में ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू होंगे. जब तक मदरसों को भौतिक रूप से शुरू कराने की स्थिति नहीं बनती है, तब तक नियमित ऑनलाइन पढ़ाई के पठन पाठन की अनुमति होगी. इसके लिए मदरसा शिक्षण परिषद से मान्यता प्राप्त सभी मदरसों को अनुमति प्रदान कर दी गई है. जिसका लाभ हजारों छात्रों को मिलेगा. ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने के आदेशMore Related News