!['यूपी के बारे में क्या?': बीजेपी कार्यकर्ता की मां की मौत को लेकर ममता का अमित शाह से सवाल](https://c.ndtvimg.com/2021-03/5k315bbo_mamata-banerjee-pti-photo_625x300_25_March_21.jpg)
'यूपी के बारे में क्या?': बीजेपी कार्यकर्ता की मां की मौत को लेकर ममता का अमित शाह से सवाल
NDTV India
पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने राज्य में भाजपा कार्यकर्ता की मां की मौत (Death of BJP workers mother) को लेकर उत्पन्न आक्रोश के बीच सोमवार को कहा कि वह महिलाओं के खिलाफ हिंसा का समर्थन नहीं करतीं और उन्हें मौत की असली वजह नहीं पता.
West Bengal Assembly Election 2021: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने राज्य में 'भाजपा कार्यकर्ता की मां' की मौत (Death of BJP worker's mother) को लेकर उत्पन्न आक्रोश के बीच सोमवार को कहा कि वह महिलाओं के खिलाफ हिंसा का समर्थन नहीं करतीं और उन्हें मौत की असली वजह नहीं पता. बनर्जी ने पूछा कि जब भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में महिला को 'उत्पीड़न कर जान से मार दिया गया', तब केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) क्यों चुप थे. भाजपा का दावा है कि पिछले महीने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के निमता इलाके में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के समर्थकों ने भगवा पार्टी कार्यकर्ता की 82 वर्षीय बुजुर्ग मां पर हमला किया था और चोट के चलते उनकी मौत हो गई. बनर्जी ने नंदीग्राम में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ''मैं नहीं जानती की बहन की मौत कैसे हुई. हम महिलाओं के खिलाफ हिंसा का समर्थन नहीं करते. मैंने अपनी बहनों और माताओं के खिलाफ हिंसा का समर्थन नहीं किया है.''More Related News