![यूपी के बागपत में शादी का झांसा देकर लड़की का धर्म परिवर्तन कराने का लगा आरोप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/08/13103332/8-patidars-took-out-rally-in-surat-agains-love-jihad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
यूपी के बागपत में शादी का झांसा देकर लड़की का धर्म परिवर्तन कराने का लगा आरोप
ABP News
आरोपी इरशाद ने पीड़िता को कांधला ले गया जहां उसके चचेरे साले ने दुष्कर्म किया. इरशाद उसे शामली अपने गांव ले जा रहा था. दोनों बड़ौत में केले खरीदने उतर गए तो जिसके बाद वह बस से उतरकर अपने गांव पहुंची
बागपतः बागपत जिले के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में युवती को शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन करावा दिया गया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़िता का आरोप है कि शामली के मलकपुर गांव का रहने वाला इरशाद ने अपना नाम सोनू बताया और उसे अपने प्रेम जाल में फंसा कर शादी के लिए राजी कर लिया. इरशाद अली हेयर कटिंग सैलून की दुकान चलाता है. वह उसी मोहल्ले में अपना नाम सोनू बता कर रहता था. खुद को हिंदू बताकर इरशाद अपने हाथ पर कलावा भी बांधता था. इरशाद अक्सर युवती के घर पर पानी लेने जाता था.More Related News