
यूपी के चंदौली में दबंगों ने जलाए दलितों के घर, महिलाओं से अभ्रदता के भी आरोप
The Quint
up dalit house burnt।यूपी के चंदौली में दबंगों ने जलाए दलितों के घर, महिलाओं संग बदसुलूकी का भी आरोप. मेड़ को लेकर हुआ था दो पक्षों में विवाद।houses of Dalits burnt in Chandauli, UP, accused of misbehavior with women, dispute between two parties ।
उत्तरप्रदेश के चंदोली में दलित बस्ती में आग लगाए जाने का मामला सामने आया है. मेड़ को लेकर चल रहे आपसी विवाद के बीच कुछ दंबंगों ने दलित बस्ती के घरों में आग लगाई, साथ ही महिलाओं के साथ बदसुलूकी किए जाने का भी आरोप है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि पूरी झोपड़ी आग आग में जलकर खाक हो गई. क्या है पूरा मामला?सदर कोतवाली क्षेत्र के बर्थरा गांव में खेत की मेड़ को लेकर दलित और क्षत्रियों में विवाद चल रहा था. इस दौरान गुरुवार की शाम मेड़ पर चलने को लेकर विवाद हो गया और दबंग पक्ष के लोग लाठी-डंडे से लैस होकर दलित बस्ती पहुंच गए. और बैजंती देवी के घर पर हमला कर दिया. पीड़िता का आरोप है कि उनके पति और बच्चों के साथ मारपीट हुई. यही नहीं उनकी झोपड़ी में भी आग लगा दी गई. 6 आरोपियों में से 4 गिरफ्तारएडिशनल एसपी चंदौली दयाराम के मुताबिक मामले में छह लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. इनमें से 4 को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. जांच पूरी होने पर कार्रवाई की जाएगी. एक महिला बैजंती देवी ने शिकायत दर्ज कराई है कि मेड़ पर आने-जाने के विवाद को लेकर उसके बेटे को और परिवार को मारा पीटा गया. उन्होंने छह लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उसमें से नितेश, रोहित ,आनंद और अविनाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. छानबीन की जा रही है, सख्त कार्रवाई की जाएगी.दयाराम, एडिशनल एसपी चंदौली (हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News