
यूपी के गांवों में ढेरों प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र बंद, कोरोना से हो रहीं तमाम मौतें..
NDTV India
यूपी के तमाम ग्रामीण इलाकों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ को कोरोना ड्यूटी में भेज देने से पीएचसी में ताला लग गया है. कोरोना में ओपीडी पहले से ही बंद थी. अब इमरजेंसी वाले मरीजों का भी इलाज बंद हो गया. ऐसे में लोगों को इलाज के लिए दूर दूर भटकना पड़ रहा है. हमारे सहयोगी कमाल खान ने उन्नाव के एक गांव से वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया जहां पीएचसी में ताला लगा है और तमाम लोगों की कोरोना जैसे लक्षणों से मौत हो गई है.
यूपी के तमाम ग्रामीण इलाकों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ को कोरोना ड्यूटी में भेज देने से पीएचसी में ताला लग गया है. कोरोना में ओपीडी पहले से ही बंद थी. अब इमरजेंसी वाले मरीजों का भी इलाज बंद हो गया. ऐसे में लोगों को इलाज के लिए दूर दूर भटकना पड़ रहा है. हमारे सहयोगी कमाल खान ने उन्नाव के एक गांव से वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया जहां पीएचसी में ताला लगा है और तमाम लोगों की कोरोना जैसे लक्षणों से मौत हो गई है. उन्नाव के कंजौरा गांव की बंद पीएचसी को लेकर स्थानीय निवासी रवींद्र पीएचसी कां बंद ताला देख मायूस हुए. उन्हें जुकाम-बुखार है, डर रहे हैं कि कहीं कोरोना ना हो. उन्होंने कहा, 'यहां कोई है ही नहीं, ताला बंद है. महीनो से नहीं आ रहे हैं तो आज सोचा कि आ गए होंगे क्योंकि इससे पहले शिकायतें की जा चुकी हैं. लेकिन यहां कोई आया नहीं.'More Related News