यूपी के गांवों में कोविड वैक्सीनेशन बना चुनौती, स्वास्थ्य विभाग की टीम देखकर नदियों में कूदे लोग
NDTV India
लखनऊ से 50 किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित बाराबंकी जिले में स्वास्थ्य विभाग की एक टीम जब एक गांव में पहुंची तो हंगामा हो गया. बताया जा रहा है कि टीके से बचने के लिए लोगों ने नदी में छलांग लगा दी.
देश के कई राज्यों में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. वैक्सीनेशन बड़े शहरों में तेजी से हुआ, हालांकि, अब उन जगहों पर वैक्सीन की किल्लत हो गई है. वहीं देश की सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले राज्य- उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां के गांवों से एक बड़ी चुनौती सामने आ रही है. टीके की किल्लत के साथ-साथ लोगों के मन में इसे लेकर भ्रम भी है, जिसे दूर करना स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती जैसा ही है.More Related News