
यूपी के कई जिलों में सपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
ABP News
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. सपाइयों ने बढ़ती महंगाई, पंचायत चुनाव में धांधली समेत कई मुद्दों को लेकर जमकर नारेबाजी की.
Samajwadi Party Protest in Uttar Pradesh: कानपुर में आज समाजवादी पार्टी ने शिक्षक पार्क में प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर इमरान, विधायक अमिताभ बाजपेई और इरफान सोलंकी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और सरकार की किसान विरोधी नीतियों, बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम समेत पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर विधायकों ने और जिलाध्यक्ष ने योगी सरकार पर हर मोर्चे में फेल होने का आरोप लगाया. सपा कार्यकर्ताओं ने किया जमकर प्रदर्शन वहीं, बहराइच की कसरगंज तहसील में सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. पंचायत चुनाव में हुई धांधली रोजगार, गन्ना मूल्य भुगतान, पेट्रोल-डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदर्शन किया गया. सपाइयों ने हाथ में झंडा और तख्ती लेकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. सपा के प्रदर्शन को देखते हुए तहसील परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. जिले की सभी तहसीलों पर सपा का प्रदर्शन जारी है.More Related News