![यूपी के इस शहर में दूल्हा बनता है हथौड़ा, गाजे-बाजे के साथ निकलती है उसकी बारात](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/28/793759-prg-hathauda-pic.jpg)
यूपी के इस शहर में दूल्हा बनता है हथौड़ा, गाजे-बाजे के साथ निकलती है उसकी बारात
Zee News
यहां पर निकलती है हथौड़े की बारात, शामिल होते हैं सैकड़ों लोग. इस हथौडा बारात में वही भव्यता देखने को मिलती है जो कि किसी शादी में देखने को मिलती है.
मो. गुरफान/प्रयागराज: आपने बारात तो बहुत देखी होंगी. आज हम आपको एक ऐसी शादी में ले कर चलते हैं जिसे देख कर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर ये किस तरह की शादी है, जिसमें दुल्हे की जगह हथौड़े को सजाकर बारात निकली जा रही है. धर्मनगरी कहे जाने वाले प्रयागराज की ये परंपरा है, जहां होलिका दहन होने से पहले शहर की सड़कों पर पूरे विधि-विधान के साथ हथौड़े की बारात निकाली जाती है. यहां निकलती है हथौड़े की बारात होली की मस्ती के जितने रंग है उतनी ही अनोखी है इसे मनाने की परम्पराएं भी हैं. संगम नगरी प्रयागराज में होली की अजीबो गरीब परंपरा है हथौड़े की बारात. अनूठी परंपरा वाली इस शादी में दूल्हा होता है एक भारी-भरकम हथौड़ा, इसके बाद हथौड़े की बारात निकालने से पहले होता है कद्दू भंजन.More Related News