यूपी के आजमगढ़ में बसपा नेता की गोली मारकर हत्या, घर के सामने हुआ हमला
AajTak
बसपा नेता कलामुद्दीन अपने घर के सामने बैठे हुए थे तभी अचानक बाइक सवार बदमाश आ धमके और उनपर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी. गोली लगने के बाद कलामुद्दीन को लालगंज के सीएससी अस्पताल ले जाया गया.
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में सोमवार की शाम एक 60 वर्षीय बीएसपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बसपा नेता कलामुद्दीन को गोली मारने के बाद बाइक सवार अपराधी हवा में असलहा लहराते फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. मामला आजमगढ़ जिले के मेहनगर थाना क्षेत्र के खुननपुर गांव का है. यहां बसपा नेता कलामुद्दीन अपने घर के सामने बैठे हुए थे तभी अचानक बाइक सवार बदमाश आ धमके और उनपर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी. गोली लगने के बाद कलामुद्दीन को लालगंज के सीएससी अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने कलामुद्दीन की हालत गंभीर बताई और उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया. वाराणसी पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने कलामुद्दीन को मृत घोषित कर दिया.More Related News
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.