
यूपी की नाबालिग लड़कियों को किया किडनैप, हैदराबाद ले जाकर रेप, दो आरोपी गिरफ्तार
ABP News
पुलिस ने दोनों किशोरियों की जिला अस्पताल में चिकित्सकीय जांच कराई. दोनों आरोपी 22 और 26 साल के हैं.
बलिया: बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र में दो किशोरियों का कथित रूप से अपहरण कर हैदराबाद ले जाकर उनसे रेप करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार, नरही थाना क्षेत्र के एक गांव से 12 और 16 साल की दो किशोरियों का 14 जून को कथित रूप से अपहरण कर लिया गया था. दोनों पीड़िताएं सहेलियां हैं. पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि एक किशोरी के पिता की शिकायत पर दीपक और सोनू के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की अपहरण के आरोप संबंधी धारा के तहत गत 16 जून को नामजद मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि पुलिस को पिछले दिनों दोनों किशोरियां थाना क्षेत्र के भरौली चौराहे से मिलीं. पुलिस ने दोनों किशोरियों की जिला अस्पताल में चिकित्सकीय जांच कराई.More Related News