यूपी: कानपुर हिंसा के संबंध में एक और व्यक्ति गिरफ़्तार, पकड़े गए लोगों की संख्या 55 हुई
The Wire
उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में काकादेव इलाके से गिरफ़्तार व्यक्ति की पहचान गौरव राजपूत के रूप में हुई है. वहीं, राज्य के बलिया ज़िले में पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने एक अन्य युवक को भी गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है.
कानपुर/बलिया: कानपुर पुलिस ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही कानपुर में हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है.
पुलिस ने बताया कि काकादेव इलाके से गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गौरव राजपूत के रूप में हुई है.
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम), बीबी जीटीएस मूर्ति ने बताया कि पुलिस को गौरव राजपूत के बारे में जानकारी मिली थी कि उसने कथित रूप से अपने फेसबुक अकाउंट पर दूसरे समुदाय को निशाना बनाकर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट डालाथा और उसे दूसरों के साथ साझा किया था.
डीसीपी ने कहा कि काकादेव पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गौरव को गिरफ्तार कर मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट-आठ की अदालत में पेश किया गया, जिन्होंने उसे एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.