यूपी कस्तूरबा विद्यालय घोटाला: गोंडा में निकाली गई थी बड़ी रकम, डीएम ने जांच कमेटी गठित की
ABP News
यूपी में कस्तूरबा विद्यालय में हुये घोटाले को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, गोंडा में जांच के लिये तीन सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई है.
गोंडा: सूबे में 18 जिलों के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में घोटाले के संबंध में राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनंद द्वारा जारी पत्र के बाद हड़कंप मच गया है. जिसमे यूपी के गोंडा जिले में 96.987 लाख रुपये की अनियमितता मिली है. इस मामले में सीडीओ शशांक त्रिपाठी से बात की तो उन्होंने बताया कि ये मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया जा रहा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद जो दोषी होगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. गोंडा में हुआ बड़ा घोटालाMore Related News